विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2013

सूर्यनेल्ली मामले पर सरकार की कार्रवाई ‘कानूनी सलाह’ पर आधारित : मंत्री

सूर्यनेल्ली मामले पर सरकार की कार्रवाई ‘कानूनी सलाह’ पर आधारित : मंत्री
कोझिकोड: केरल के गृहमंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई अब तक मिली कानूनी सलाह पर आधारित है।

राधाकृष्णन ने यह जानना चाहा कि इस मामले की फिर से जांच कराने की मांग करने वाले लोग फिर से मामला दर्ज करने पर क्यों अड़े हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई करने के इच्छुक लोग अदालत जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

यह वर्ष 1996 में एक 16 वर्षीय लड़की के अपहरण और उसके बाद उसे कई जगहों पर ले जाकर किए बलात्कार का मामला है। इस मामले में राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का नाम भी आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूर्यनेल्ली गैंगरेप, केरल, पीजे कुरियन, Suryanelli Rape Case, PJ Kurien