विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

दुनिया के इकलौते 'शाकाहारी मगरमच्छ' बाबिया का निधन, अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर का था रक्षक

मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु बाबिया से विशेष लगाव रखते थे. मंदिर दर्शन के अलावा लोग शौक से बाबिया का दर्शन करते थे. लोगों का मानना है कि उसके अंदर ईश्वर का वास है.

दुनिया के इकलौते 'शाकाहारी मगरमच्छ' बाबिया का निधन, अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर का था रक्षक

Vegetarian Crocodile Death: दुनिया के एकलौते ''शाकाहारी मगरमच्छ'' बाबिया की मृत्यु हो चुकी है. बाबिया केरल के श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर का रक्षक था. जानकारी के मुताबिक, बाबिया कई दिनों से बीमार चल रहा था. ऐसे में रात में ही उसकी मौत हो गई. इस खबर से लोग चकित में हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि बाबिया अब इस दुनिया में नहीं है.  Manorama की रिपोर्ट के अनुसार, बाबिया पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. मंदिर के ट्रस्टी उदय कुमार आर गट्टी ने बताया कि मंगलुरू पिलुकुला बायोलॉजिकल पार्क (Mangaluru Pilikula Biological Park) के पशु चिकित्सकों ने उसकी जांच भी की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बाबिया से केरल के मंदिर से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग भी बहुत ही ज्यादा प्रेम करते थे. बाबिया का लोग सम्मान करते थे. हालांकि, अब बाबिया नहीं रही, मगर बाबिया की अंतिम विदाई में 1000 से ज़्यादा लोग शामिल होंगे. 

बाबिया श्री अनंतपद्मनाथ स्वामी मंदिर में ही रहता था. कहा जाता है कि बाबिया इस मदिर का रक्षक था. जानकारी के मुताबिक, केरल का इकलौता झील मंदिर है और कहा जाता है कि 9वीं शताब्दी में इसका निर्माण हुआ था. 

मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु बाबिया से विशेष लगाव रखते थे. मंदिर दर्शन के अलावा लोग शौक से बाबिया का दर्शन करते थे. लोगों का मानना है कि उसके अंदर ईश्वर का वास है.

वीडियो देखें- Watch: नोएडा कॉम्प्लेक्स में फूड डिलीवरी ब्वॉय और गार्ड के बीच जमकर हुई लड़ाई, अरेस्ट हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दुनिया के इकलौते 'शाकाहारी मगरमच्छ' बाबिया का निधन, अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर का था रक्षक
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com