नई दिल्ली:
एक सर्वे की मानें तो कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव हारने जा रही है। मुश्किल से पांच में से एक वोटर चाहता है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें।
सर्वे में भाग लेने वाले केवल 22 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी पीएम बनें जबकि नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में देखने वालों की संख्या 36 फीसदी रही।
मतदाताओं का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे-नील्सन ने यह सर्वे किया है। सर्वे 19 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्र और 204 विधानसभा क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया।
सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं उससे यह भी साफ होता है कि अगले चुनावों में त्रिशंकु लोकसभा के आसार हैं। हालांकि एनडीए को फायदा होगा।
एनडीए को 198 से 208 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2009 की तुलना में 44 सीट ज्यादा है तो वहीं यूपीए 152-162 सीटों पर सिमट सकता है।
इन चुनावों में अन्य दलों के खाते में 178 से 188 सीटें जा सकती हैं।
सर्वे में भाग लेने वाले केवल 22 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी पीएम बनें जबकि नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में देखने वालों की संख्या 36 फीसदी रही।
मतदाताओं का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे-नील्सन ने यह सर्वे किया है। सर्वे 19 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्र और 204 विधानसभा क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया।
सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं उससे यह भी साफ होता है कि अगले चुनावों में त्रिशंकु लोकसभा के आसार हैं। हालांकि एनडीए को फायदा होगा।
एनडीए को 198 से 208 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2009 की तुलना में 44 सीट ज्यादा है तो वहीं यूपीए 152-162 सीटों पर सिमट सकता है।
इन चुनावों में अन्य दलों के खाते में 178 से 188 सीटें जा सकती हैं।