गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat Diamond Industry) में डायमंड्स का बड़ा कारोबार है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. डायमंड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों की नौकरी चली गई. नौकरी जाने की वजह से कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली. वहीं कुछ लोगों की COVID-19 की चपेट में आकर मौत हो गई. सूरत की डायमंड इंडस्ट्री अब उन पीड़ित परिवारों की मदद को आगे आई है. परिवारों को आर्थिक मदद दी जा ही है.
डायमंड के बिजनेस से जुड़े कारोबारी परिवारों को चेक सौंप रहे हैं. एक कारोबारी ने इस बारे में कहा, 'हम लोग पीड़ित परिवारों को 10 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक दे रहे हैं. हमने 37 परिवारों का सर्वे किया था और 32 परिवारों की मदद की.'
Gujarat: Surat's diamond industry gives financial assistance to families of the workers who died of COVID-19 or by suicide after losing jobs. "We're giving aid of Rs 10,000 to Rs 35,000. We've surveyed 37 such families & approved assistance to 32 families," a trader says. (12.09) pic.twitter.com/CtdfcI4HUd
— ANI (@ANI) September 12, 2020
बता दें कि गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के 1,365 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,336 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी थी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,198 हो गई. विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92,805 पहुंच गई. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं