कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) की वजह से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. किसी के पास दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए पैसे नहीं हैं, तो कोई घर का किराया नहीं दे पा रहा है. ऐसे में सूरत (Surat) के एक बिल्डर ने दरियादिली दिखाते हुए आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुछ लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. बिल्डर प्रकाश भलानी (Builder Prakash Bhalani) ने अपनी नई बिल्डिंग मे 42 परिवारों को बिना किराए के रहने के लिए फ्लैट दिया है. बिल्डर का कहना है कि, इन सभी लोगों से किराया नहीं लिया जाएगा, सिर्फ फ्लैट के रखरखाव के लिए इन्हें मात्र 1500 रुपए शुल्क देना होगा. ये सभी लोग जब तक चाहें यहां रह सकते हैं.
Gujarat: Prakash Bhalani, a Surat based builder has accommodated 42 families who are facing financial crisis due to #COVID19 & are unable to pay rent, at his constructed buildings. He says, "We are charging Rs 1500 as maintenance fee. People can stay here as long as they want." pic.twitter.com/APFWHaSaFx
— ANI (@ANI) September 16, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में मदद को आगे आए डायमंड कारोबारी, 32 पीड़ित परिवारों को सौंपे चेक
बता दें कि बिल्डर का सूरत में ओलपाड के उमरा में रुद्राक्ष लेक पैलेस (Rudraksh lake palace) नाम का एक प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। कोरोना काल में अभी इनके लिए कोई खरीदार नहीं आ रहा है। ऐसे में बिल्डर ने दरियादिली दिखाते हुए कोरोना संकट से परेशान लोगों को रहने के लिए मुफ्त में फ्लैट दिया है। बिल्डर ने बताया, कि हमारी रुद्राक्ष लेक पैलेस सोसायटी में 92 फ्लैट हैं, जिनमें से 42 फ्लैटों में हमने लोगों को मुफ्त में रहने के लिए घर दे दिया है। ये वे लोग हैं जो रोजगार की उम्मीद के साथ सूरत शिफ्ट हुए थे, लेकिन पहले लॉकडाउन और अनलॉक में कंपनियों ने इनकी सैलरी काट दी तो कुछ को नौकरी से ही निकाल दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं