नई दिल्ली:
कोच्चि बंदरगाह पर रोके गए इटली जहाज के मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। दो भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद इटली के इस जहाज के बंदरगाह छोड़ने पर केरल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी गई थी।
इटली का यह ऑयल टेंकर एमवी लेक्सी-नेप्लस की कंपनी डॉलफिन टेंकर एसआरएल का जहाज है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में केरल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दरअसल इटली के इस जहाज पर तैनात सुरक्षा गार्डों की फाइरिंग में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी।
इटली का यह ऑयल टेंकर एमवी लेक्सी-नेप्लस की कंपनी डॉलफिन टेंकर एसआरएल का जहाज है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में केरल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दरअसल इटली के इस जहाज पर तैनात सुरक्षा गार्डों की फाइरिंग में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं