यह ख़बर 10 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इटली के जब्त जहाज को छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट देगा फैसला

खास बातें

  • कोच्चि बंदरगाह पर रोके गए इटली जहाज के मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। दो भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद इटली के इस जहाज के बंदरगाह छोड़ने पर केरल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी गई थी।
नई दिल्ली:

कोच्चि बंदरगाह पर रोके गए इटली जहाज के मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। दो भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद इटली के इस जहाज के बंदरगाह छोड़ने पर केरल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी गई थी।

इटली का यह ऑयल टेंकर एमवी लेक्सी-नेप्लस की कंपनी डॉलफिन टेंकर एसआरएल का जहाज है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में केरल हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दरअसल इटली के इस जहाज पर तैनात सुरक्षा गार्डों की फाइरिंग में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com