दिल्ली में पानी संकट को लेकर DJB ने SC में हरियाणा के खिलाफ दाखिल की याचिका

दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी विवाद को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

दिल्ली में पानी संकट को लेकर DJB ने SC में हरियाणा के खिलाफ दाखिल की याचिका

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी विवाद को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. यह याचिका दिल्‍ली की तरफ से दाखिल की गई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 2 अप्रैल को सुनवाई करेगा. 

पानी के लिए हुआ झगड़ा, बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

राजधानी में पानी की दिक्कत पैदा होने को हवाला देते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह अंतरिम आदेश जारी कर हरियाणा सरकार को यमुना में कम से कम 450 क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ने का निर्देश दे. 

कावेरी जल विवाद पर SC से तमिलनाडु को झटका, कर्नाटक को मिलेगा अब 284.75 TMC पानी मिलेगा

दायर याचिका में डीजेबी ने कहा है कि हरियाणा के यमुना नदी में पानी की सप्लाई बंद कर देने की वजह से दिल्ली में पानी संकट पैदा हो गया है. उसने पड़ोसी राज्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पानी की सप्लाई से जुड़े अदालती आदेशों का उल्लंघन कर रहा है और यमुना के बहाव को लेकर बेहतर स्थिति में होने का गैरवाजिब फायदा उठा रहा है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com