विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2014

राजीव गांधी के हत्यारों की दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

राजीव गांधी के हत्यारों की दया याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट आज राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषियों - मुरुगन, सांथन और पेरारिवालन की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की याचिका पर आज सुनवाई करेगा।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि दया याचिकाओं को बहुत ज्यादा वक्त तक लंबित रखा जाता है, तो फांसी को उम्रकैद में बदला जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने इस मामले को किसी अन्य दिन सूचीबद्ध करने का केंद्र सरकार का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था।

अदालत याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनेगा और केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवती 4 फरवरी को दलीलें पेश करेंगे।

शीर्ष अदालत ने मई, 2012 में राजीव गांधी के हत्यारों को मौत की सजा के खिलाफ दायर अपील पर निर्णय करने का निश्चय किया था और मद्रास हाईकोर्ट में लंबित उनकी याचिकाओं को अपने यहां भेजने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने इन तीनों की याचिका पर सुनवाई के दौरान 9 सितंबर, 2011 को उन्हें फांसी दिए जाने पर रोक लगा दी थी।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव गांधी हत्याकांड, दया याचिका, फांसी की सजा, उम्रकैद, सुप्रीम कोर्ट, Rajiv Gandhi Assassination Case, Mercy Petition, Death Sentence, Life Imprisonment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com