विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

निर्भया कांड : सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई से फास्‍ट ट्रैक कोर्ट की तरह होगी सुनवाई

निर्भया कांड : सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई से फास्‍ट ट्रैक कोर्ट की तरह होगी सुनवाई
भारतीय सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमवार और शुक्रवार को 2 बजे से 6 बजे तक होगी मामले की सुनवाई
कोर्ट ने केस में मदद के लिए दो अमिक्स क्यूरी नियुक्त किए हैं
मुख्य आरोपी ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के 16 दिसंबर गैंगरेप मामले में दोषियों की अपील पर 18 जुलाई से जल्द सुनवाई पूरी करेगी। मामले की सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को 2 बजे से 6 बजे तक फास्‍ट ट्रैक कोर्ट की तरह होगी।

कोर्ट ने पीड़ि‍ता के घरवालों को मामले में शामिल होने की इजाजत दे दी है। गैंगरेप के चार दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी जिस पर हाईकोर्ट मे भी मुहर लगा दी थी। दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद तीन जजों की बेंच को मामले को भेजा गया है और कोर्ट ने केस में मदद के लिए दो अमिक्स क्यूरी नियुक्त किए हैं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है। देशभर को दहला देने वाली इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी जबकि नाबालिग अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्भया कांड, सुप्रीम कोर्ट, 16 दिसंबर गैंगरेप, फास्‍ट ट्रैक सुनवाई, Nirbhaya Case, दिल्ली गैंगरेप, Supreme Court, Fast Track Hearing, 16 December Gangrape, Delhi Gangrape