यह ख़बर 12 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

निठारी कांड : सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली की फांसी पर 29 अक्टूबर तक लगाई रोक

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के निठारी कांड मामले में सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा पर 29 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

सुरेंद्र कोली की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया गया। दरअसल, कोली को फांसी की सजा सुनाई गई थी और उसे मेरठ जेल में फांसी देने की तैयारी भी चली रही थी, इस बीच सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले में उसे अपनी बात रखने का मौका दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया था कि फांसी की सजा पाने वालों की पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होगी और दोषी को अपना पक्ष रखने के लिए आधे घंटे का वक्त दिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोर्ट के इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 8 सितंबर की देर रात एक आदेश जारी कर एक हफ्ते तक के लिए कोली की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी।