विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

निठारी कांड : सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली की फांसी पर 29 अक्टूबर तक लगाई रोक

निठारी कांड : सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली की फांसी पर 29 अक्टूबर तक लगाई रोक
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के निठारी कांड मामले में सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा पर 29 अक्टूबर तक के लिए रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

सुरेंद्र कोली की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया गया। दरअसल, कोली को फांसी की सजा सुनाई गई थी और उसे मेरठ जेल में फांसी देने की तैयारी भी चली रही थी, इस बीच सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले में उसे अपनी बात रखने का मौका दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया था कि फांसी की सजा पाने वालों की पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होगी और दोषी को अपना पक्ष रखने के लिए आधे घंटे का वक्त दिया जाएगा।

कोर्ट के इस फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 8 सितंबर की देर रात एक आदेश जारी कर एक हफ्ते तक के लिए कोली की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निठारी कांड, सुरेंद्र कोहली, फांसी की सजा पर रोक, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, Death Sentence, Nithari Killer, Surendra Koli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com