विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2021

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले की सीबीआई जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

ममता बनर्जी पर हमले का मामला, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की गई थी. जिस पर CJI ने कहा कि आप पहले हाईकोर्ट जाइए.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले की सीबीआई जांच से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
सुप्रीम कोर्ट में CJI की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच CBI से कराने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने शुक्रवार को अपनी याचिका वापस ले ली.  CJI एस ए बोबडे ने याचिकाकर्ता से कहा कि हाईकोर्ट जाइए. दरअसल ममता बनर्जी पर हमले का मामला, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की गई थी. जिस पर CJI ने कहा कि आप पहले हाईकोर्ट जाइए. याचिकाकर्ता का कहना है कि सीबीआई हमले की सच्चाई सामने ला सकती है और इस तरह राजनेताओं द्वारा सहानुभूति के आधार पर वोट पाने को रोक सकती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में CJI की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की. 

दरअसल शुभम सक्सेना समेत तीन वकीलों ने याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से 10 मार्च 2021 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश देने की मांग की थी. नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर उस समय हमला हुआ था जब वो नामांकन के लिए जा रही थीं. याचिका में कहा गया था कि देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के मूल सिद्धांत को बनाए रखने के लिए भविष्य में होने वाली ऐसी ही घटनाओं की जांच के लिए गाइडलाइन और दिशा-निर्देश जारी किए जाएं क्योंकि ये  चुनावी मशीनरी को प्रभावित करते हैं. 

याचिका में चुनावी हिंसा पर नजर रखने और अपराधियों को दंडित करने के लिए व्यापक शक्ति के साथ अस्थायी निकाय के गठन और चुनाव हिंसा के लिए बढ़ी हुई सजा के दिशा-निर्देश भी मांगे गए थे. याचिकाकर्ता के मुताबिक  सीबीआई को सीएम को घायल करने वाली घटना की जांच करनी चाहिए क्योंकि न केवल यह एक ऐसी घटना थी जिसे संवैधानिक अधिकारी के खिलाफ हमले के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है, बल्कि यह मतदाता विश्वास को भी प्रभावित करेगा. 

इसमें कहा गया था कि ममता बनर्जी ने खुद दावा किया है कि जनता की मौजूदगी में 4-5 लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की की. जो, निश्चित रूप से एक साजिश थी, क्योंकि इतनी बड़ी सार्वजनिक सभा में कोई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं था
, इसके अलावा, चुनाव आयोग को भी निशाना बनाया गया था जिसके कारण यह घटना हुई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com