विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

होल्डिंग रूम में कन्हैया पर हमला कैसे हुआ : दिल्ली पुलिस से सुप्रीम कोर्ट

होल्डिंग रूम में कन्हैया पर हमला कैसे हुआ : दिल्ली पुलिस से सुप्रीम कोर्ट
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 17 फरवरी को देशद्रोह के आरोपी कन्हैया की पेशी के दौरान हुई हिंसा के मामले की SIT से जांच कराने की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि होल्डिंग रूम में कन्हैया पर हमला कैसे हुआ। कोर्ट ने कहा, अगर हमला हुआ तो पुलिस ने तुरंत करवाई क्यों नहीं की। रजिस्टार जनरल ने भी अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि होल्डिंग रूम में एक अनजान व्यक्ति बैठा था।

कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद ये लगा कि मामले की जांच SIT से कराई जाए तो हम आदेश दे देंगे।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी भी कोर्ट कमिश्नर ने कन्हैया पर हमला होते नहीं देखा। उनकी रिपोर्ट में भी यह बात है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा की याचिकाकर्ता कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं। इस मामले में तीनों आरोपी वकील और बीजेपी विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी और उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया था। इसलिए यह कहना गलत है कि पुलिस ने कोई करवाई नहीं की। मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को जारी रहेगी।

इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जवाब दाखिल करते हुए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि पेशी के दौरान कन्हैया से मारपीट नहीं हुई थी और कोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद थी। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के 6 वकीलों के पैनल और NHRC की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटियाला हाउस कोर्ट, कन्हैया कुमार, सुप्रीम कोर्ट, जेएनयू, JNU, Kanhaiya Kumar, Supreme Court