विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ्ते के बिना कपाल वाले भ्रूण के अबॉर्शन की इजाजत दी

शीर्ष न्यायालय ने पुणे के बीजे सरकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर इस महिला को गर्भपात की अनुमति दी.

सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ्ते के बिना कपाल वाले भ्रूण के अबॉर्शन की इजाजत दी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने पुणे की एक महिला को 24 सप्ताह वाले उस गर्भ के समापन की आज अनुमति दे दी जिसमें कपाल यानी कि मस्तिष्क नहीं है. शीर्ष न्यायालय ने पुणे के बीजे सरकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर इस महिला को गर्भपात की अनुमति दी. रिपोर्ट में कहा गया था कि इस विसंगति का कोई इलाज नहीं है.

पढ़ें- हैदराबाद : गर्भपात में लापरवाही बरती, छात्रा की मौत, डॉक्टर और प्रेमी हिरासत में

न्यायमूर्ति सीए बोबडो और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘हम गर्भपात की अनुमति प्रदान करने को उचित और न्याय के हित में मानते हैं.’ बीस वर्षीय महिला की जांच पुणे के अस्पताल में की गई थी.

इसके बाद चिकित्सकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भ्रूण में ‘कपाल और मस्तिष्क का पूरी तरह आभाव’ है और इसके बचने की उम्मीद बेहद कम है. केन्द्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने पीठ को बताया कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से गर्भपात के इस तरह के मामलों से निबटने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिये कहा है.

वीडियो- अमेरिका में अब डिजाइनर बच्चे पैदा होंगे ? 


कुमार ने न्यायालय में कहा,‘सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से इस तरह के मेडिकल बोर्ड का गठन करने के लिये कहा है.’ न्यायालय ने यह आदेश महिला की ओर से गर्भपात कराने की अनुमति के लिये दायर उस याचिका पर दिया जिसमे कहा गया था कि भ्रूण में कपाल निर्मित नहीं हुआ है और अगर बच्चे का जन्म जीवित अवस्था में हो भी जाता है तो भी वह ज्यादा दिन जीवित नहीं रह सकेगा. गौरतलब है कि चिकित्सीय गर्भ समापन कानून की धारा 3(2)(बी) गर्भधारण करने के 20 सप्ताह के बाद के गर्भ को गिराने की अनुमति नहीं देती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ्ते के बिना कपाल वाले भ्रूण के अबॉर्शन की इजाजत दी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com