
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसलों में सख्त रुख और फटकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल तो आपने अमूमन देखा होगा लेकिन कोर्ट तंजात्मक लहजा या फिर मजाकिया टिप्पणी विरले ही सुनने में आती है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने दिलचप्स टिप्पणी की.
UGC ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- राज्य नहीं कर सकते फाइनल ईयर की परीक्षाएं कैंसिल
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बोबड़े ने कहा कि आज जन्माष्टमी है और आज के ही दिन भगवान कृष्ण जेल में जन्मे थे और आप बाहर निकलना चाह रहे हैं. याचिका कर्ता के वकील बोले जी माई लॉर्ड. CJI बोले ठीक है. आपने धर्म को अन्य चीज़ों से नहीं जोड़ा है. इसके बाद CJI जस्टिस बोबडे ने 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर जमानत देने पर अपनी मुहर लगा दी है.
Video: सुशांत केस में दूसरी बार ED दफ्तर में हाजिर हुईं रिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं