नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट के पांच नए न्यायाधीशों ने शुक्रवार को शपथ ली और इसके साथ ही प्रधान न्यायाधीश समेत न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल बढ़कर 28 हो गई है. चीफ जस्टिस जे एस खेहर ने न्यायमूर्ति संजय कृष्ण कौल, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा, न्यायमूर्ति मोहन एम शांतानागौदार, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर को शपथ दिलाई.
न्यायमूर्ति कौल मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति सिन्हा राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाशीध के तौर पर कार्यभार संभाल चुके हैं. न्यायमूर्ति शांतानागौदार और न्यायमूर्ति गुप्ता क्रमश: केरल और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे. न्यायमूर्ति नजीर कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं. उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 31 हो सकती है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल में उनकी नियुक्ति वारंट पर हस्ताक्षर किए थे.
न्यायमूर्ति कौल मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति सिन्हा राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाशीध के तौर पर कार्यभार संभाल चुके हैं. न्यायमूर्ति शांतानागौदार और न्यायमूर्ति गुप्ता क्रमश: केरल और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश थे. न्यायमूर्ति नजीर कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं. उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 31 हो सकती है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल में उनकी नियुक्ति वारंट पर हस्ताक्षर किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं