विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2022

'हमें चिल्लाना पड़ रहा', ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकीलों के मोबाइल यूज करने पर SC नाराज

सुप्रीम कोर्ट ने कई अधिवक्ताओं द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग के कारण डिजिटल सुनवाई के दौरान बार-बार व्यवधान पर नाराजगी व्यक्त की.

'हमें चिल्लाना पड़ रहा', ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकीलों के मोबाइल यूज करने पर SC नाराज
ऑनलाइन सुनवाई में वकीलों के मोबाइल फोन से होने वाले व्यवधान पर SC ने जताई नाराजगी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एन वी रमना की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की एक पीठ ने सोमवार को कई अधिवक्ताओं द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग (Mobile use during Online Hearing) के कारण डिजिटल सुनवाई (Virtual Hearing) के दौरान बार-बार व्यवधान पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि उसे मोबाइल के माध्यम से सुनवाई में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है.

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ इस बात से नाखुश थी कि सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं की तरफ से ऑडियो या विजुअल अथवा दोनों में व्यवधान के कारण सोमवार को सूचीबद्ध 10 मामलों में सुनवाई स्थगित करनी पड़ी.

पीठ ने एक मामले में टिप्पणी की, “वकील अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पेश हो रहे हैं और दिखाई नहीं दे रहे हैं. हमें इस मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है. श्रीमान वकील आप अब सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं और नियमित रूप से पेश हो रहे हैं. क्या आप बहस करने के लिए डेस्कटॉप (कंप्यूटर) नहीं रख सकते हैं?”

READ ALSO: सुप्रीम कोर्ट पहुंची UP चुनाव की सियासी लड़ाई, BJP नेता ने की सपा का पंजीकरण रद्द करने की मांग

एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने वकील के दोषपूर्ण इंटरनेट कनेक्शन का संज्ञान लिया और कहा, “हमारे पास इस तरह मामलों को सुनने की कोई ऊर्जा नहीं है. कृपया एक ऐसी प्रणाली तैयार करें जिससे हम आपको सुन सकें. ऐसे ही दस मामले खत्म हो गए हैं और हम चिल्ला रहे हैं.”

शीर्ष अदालत मार्च 2020 से कोरोना (Coronavirus) महामारी के कारण वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है और बदलती महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर शर्तों में ढिलाई या सख्त करती रही है. 

READ ALSO: PM Security Breach: 'जस्टिस इंदु मल्होत्रा को जांच करने नहीं देंगे, 26 जनवरी को PM को ब्लॉक कर देंगे', SC के वकीलों को आए फोन

शीर्ष अदालत ने दो जनवरी को देश में अचानक कोविड-19 के मामले बढ़ने का संज्ञान लेते हुए सात जनवरी से सारे मामलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करने का निर्णय लिया था. 

वीडियो: PM की सुरक्षा में चूक मामले में SC में सुनवाई, जानिए केंद्र और पंजाब सरकार ने क्‍या कहा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com