विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

समान नागरिक संहिता लागू कराने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

समान नागरिक संहिता लागू कराने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली: सुप्रीम नागरिक सुप्रीम कोर्ट ने समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) लागू कराने को लेकर दाखिल याचिका को सुनने से इंकार कर दिया है।

अदालत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कैसे संसद को कोड लागू करने का आदेश जारी कर सकता है। आखिरकार, कानून बनाना सरकार का काम है। शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर किसी को किसी नियम से दिक्कत है तो समुदाय का ही कोई सामने क्यों नहीं आ रहा है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है। बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका दाखिल कर कहा था कि संविधान कहता है कि देश में सब धर्म बराबर हैं। लेकिन शादी, तलाक और उत्तराधिकार को लेकर धर्मों में अलग अलग नियम हैं। ऐसे में संविधान का पालन करने के लिए यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के आदेश जारी किए जाएं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, समान नागरिक संहिता, Uniform Civil Laws, Supreme Court