विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2021

'जेल में रहकर इलाज कराइए' : सुप्रीम कोर्ट का आसाराम बापू को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार

मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम से कहा,' आपने जो किया वो साधारण अपराध वहीं है. आप जेल में रहकर इलाज कराइए.' 

Read Time: 2 mins
'जेल में रहकर इलाज कराइए' : सुप्रीम कोर्ट का आसाराम बापू को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार
आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके मेडिकल आधार पर 6 हफ्ते की जमानत मांगी थी
नई दिल्‍ली:

दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू (Asaram Bapu)को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है.  SC ने आसाराम बापू  को मेडिकल आधार पर अंतरिम  जमानत देने से इनकार कर दिया है. आसाराम ने शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल करके मेडिकल आधार पर 6 हफ्ते की जमानत मांगी थी. उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते यह कहा था कि उन्हें 6 हफ्ते की जमानत दी जाए जिससे वह आयुर्वेद के सहारे अपना इलाज करवा सकें. मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम से कहा,' आपने जो किया वो साधारण अपराध वहीं है. आप जेल में रहकर इलाज कराइए.' 

आसाराम बापू का पोस्टर लगाकर जेल में कंबल बांटने के मामले की जांच शुरू

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट (Rajasthan HC) ने भी मई माह में आसाराम बापू की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. आसाराम की ओर से स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की गई थी. पिछले साल राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को रोजाना एक बार जोधपुर केंद्रीय जेल से बाहर का खाना मंगाने की मंगलवार को इजाजत दे दी थी. आसाराम एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. हालांकि, अदालत ने कहा कि बाहर से लाए गए खाने को आसाराम को देने के पहले जेल अधिकारी इसकी पूरी जांच कर लेंगे.आसाराम ने अदालत में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि बुजुर्ग होने और मेडिकल कंडीशन के कारण उसे जेल के बाहर से ऐसा खाना मंगाने की अनुमति दी जाए जो उसके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल हो. उसके वकील जेएस चौधरी ने दलील दी थी कि जेल में दिया जाने वाला भोजन आसाराम के अनुकूल नहीं है और इससे उसके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;