विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

डायरीगेट मामला : सुप्रीम कोर्ट ने CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए

डायरीगेट मामला : सुप्रीम कोर्ट ने CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए
रंजीत सिन्हा पर कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने का आरोप है...
नई दिल्ली: डायरीगेट मामले में CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने के मामले में उनके खिलाफ सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि टीम सीबीआई डायरेक्टर की देखरेख में जांच करे. पूर्व सीबीआई डायरेक्टर के खिलाफ जांच का यह पहला मामला है. कोर्ट ने कहा कि यह मामला बड़े महत्व का है और हम आरोपों पर कुछ टिप्पणी नहीं कर रहे, लेकिन पूर्व SPL डायरेक्टर ML शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रथम दृष्टतया यह केस बनता है और इसकी जांच होनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था कि FIR दर्ज कर मामले की जांच SIT को सौंपी जाए या नहीं. इससे पहले कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने और जांच में दखल देने का मामले में रंजीत सिंहा की मुश्किलें बढ़ गई थीं जब सुप्रीम कोर्ट के बनाए CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर ML शर्मा पैनल ने कोर्ट को सील कवर में रिपोर्ट सौंपी थी. AG ने कोर्ट को बताया था कि ये रिपोर्ट सिन्हा के खिलाफ है, लेकिन उन्होंने कोल केसों को बंद करने के मामले में जांच अफसर की रिपोर्ट को नहीं पलटा.

सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि रंजीत सिंन्हा इस मामले में शामिल हैं और शक की सुईं उनकी तरफ है.  प्रशांत भूषण ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के घर की विजिटिंग डायरी दी है, वो जेनुअन है. काफी लोग सिन्हा से घर पर मिले और इनमें कई कोल घोटाले और 2G घोटाले के आरोपी थे हालांकि रंजीत सिन्हा इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराते रहे और विजिटर डायरी पर सवाल उठाते रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
डायरीगेट मामला : सुप्रीम कोर्ट ने CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com