यूपी के चार टाइगर रिजर्व के कर्मियों के कई माह से बकाया वेतन संबंधी याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा कि वो जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई नहीं कर सकते.

यूपी के चार टाइगर रिजर्व के कर्मियों के कई माह से बकाया वेतन संबंधी याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

SC ने याचिकाकर्ता को संबधित अधिकारी के पास जाकर अपनी बात रखने को कहा है

नई दिल्‍ली :

उत्‍तर प्रदेश (UP) के अलग अलग हिस्सों में स्थित चार टाइगर रिजर्व के करीब सवा हजार कर्मचारियों का महीनों से बकाया वेतन दिलाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court)ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को संबधित अधिकारी के पास जाकर अपनी बात रखने को कहा है .जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा कि वो जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई नहीं कर सकते.वकील गौरव बंसल की याचिका में कहा गया था कि राज्य के हिमालय तराई वाले क्षेत्रों पीलीभीत, दुधवा, अमानगढ़ और कतरनिया घाट टाइगर रिजर्व के 1200 से ज़्यादा कर्मचारियों का वेतन  पिछले 13 महीने से रुका हुआ है. याचिका में केंद्र, यूपी सरकार और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी को दैनिक वेतनभोगियों के कल्याण के लिए रिपोर्ट बनाने को समिति बनाने का निर्देश देने की मांग की गई थी. 

- ये भी पढ़ें -

* AAP की लहर के डर से दिल्ली MCD चुनावों को टालना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल का आरोप?
* दूसरी पारी में कौन बनेगा योगी आदित्यनाथ का नंबर 2? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के हारने के बाद यूपी में सवाल
* "असली लड़ाई 2024 में, 'साहेब' की चाल में न फंसे विपक्ष" : विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर प्रशांत किशोर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

UP Election : किन मुद्दों पर वोटरों ने बीजेपी के सिर बांधा जीत का सेहरा?