विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2012

प्रणब को समर्थन का मतलब कांग्रेस का समर्थन नहीं : उद्धव

मुंबई:
शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी द्वारा प्रणब मुखर्जी का समर्थन किए जाने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करने से नहीं है।

उद्धव ने मातुंगा में शिव सेना के 46वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है, लेकिन इसका मतलब कांग्रेस को समर्थन देने से नहीं है।

एनडीए से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए उद्धव ने कहा कि एनडीए को सही दिशा में बढ़ने की आवश्यकता... हमारा विरोधी लड़ाई के लिए तैयार है, लेकिन हम अब भी तलवार निकालने से झिझक रहे हैं..। यदि हम पर्याप्त मतों से जीतना चाहते हैं तो मजबूती से एकजुट रहने की आवश्यकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Support, Pranab Mukherjee, Congress, Uddhav Thackeray, प्रणब मुखर्जी, समर्थन, कांग्रेस का समर्थन, उद्धव ठाकरे