गाजियाबाद:
दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक कार अचानक हवा में झूलती दिखाई दी। इस खौफनाक नजारे को देखने वालों के भी होश उड़ गए। गाजियाबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर हापुड़ में मोदीनगर रोड पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा एक फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है।इस फ्लाई ओवर की दोनों तरफ से सड़कें बनकर तैयार हैं, लेकिन पुल को अभी जोड़ने का काम बाकी है। सुबह करीब 6 बजे एक टाटा सूमो गाड़ी का ड्राइवर हापुड़ से मेरठ जा रहा था। उस वक्त फ्लाई ओवर की नीचे की सड़क पर जाम लगा हुआ, तो ड्राइवर ने गाड़ी को फ्लाई ओवर पर चढ़ा दी। गाड़ी जैसे ही ऊपर चढ़ी तो आगे पुल निर्माण के लिए सरिया निकले हुए थे, जिसमें गाड़ी फंस गई। जब नीचे का नजारा देखा तो ड्राइवर के भी होश उड़ गए। घटना के वक्त गाड़ी में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे। गाड़ी में सवार लोगों की किस्मत अच्छी थी कि गाड़ी सरिये में फंस गई, नहीं तो यह पुल से नीचे गिर जाती। बताया जा रहा है कि सेतु निगम की तरफ से कोई बैरिकेटिंग नहीं किया गया था, जिसकी वजह से गाड़ी फ्लाई ओवर पर चढ़ी और एक बड़ा हादसा हो जाता, लेकिन सेतु निगम के अधिकार बता रहे हैं कि ड्राइवर नशे में था और वहां तैनात गार्ड के मना करने के बावजूद जबरदस्ती गाड़ी को फ्लाई ओवर के ऊपर से लेकर गया। बाद में इस गाड़ी को नीचे उतारकर सेतु निगम ने बैरिकेटिंग लगा दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हवा में कार, गाजियाबाद, फ्लाईओवर