
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुखपाल खैरा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत फिलहाल बरक़रार है
कोर्ट ने फाजिल्का अदालत द्वारा जारी समन पर रोक लगा दी थी.
मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख तय करेगा.
पंजाब : आम आदमी पार्टी में बगावत, नाराज विधायकों ने पंजाब इकाई को किया 'स्वायत्त' घोषित
गौरतलब है कि आम आदमी के विधायक सुखपाल खैरा ने फाजिल्का अदालत के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. ड्रग्स तस्करी केस में सुखपाल खैरा के खिलाफ फाजिल्का अदालत ने समन जारी किए थे. समन जारी होने के बाद खैरा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इसपर रोक लगाने के लिए पिटीशन दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए पिटीशन को रद्द कर दिया था.
'आप' से पहले कांग्रेस के असरदार नेता रहे हैं सुखपाल सिंह खैरा
खैरा इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खैरा ने याचिका में ये आरोप भी लगाया है कि इससे पहले भी उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा चुके हैं, लिहाजा मौजूदा मामला रद्द किया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं