नई दिल्ली:
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को बताया कि उनके मंत्रालय को रेल बजट 2015-16 के निर्माण के दौरान सोशल मीडिया से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं और सुझाव प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने संसद में अपने पहले बजट भाषण में कहा, 'हमें सोशल मीडिया के जरिए लोगों से 20,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं और उनमें से कुछ सुझावों को बजट में शामिल किया गया है।'
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में बदलाव की जरूरत है और उनकी सरकार की प्राथमिकता सेवाओं की गुणवत्ता है। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में अपने फेसबुक और ट्विटर पेज शुरू किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेल बजट 2015, सुरेश प्रभु, रेल मंत्री, सोशल मीडिया, सुझाव, Railway Budget 2015, Suggestions, Social Media, Railway Minister, Suresh Prabhu