विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2012

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रैगिंग से छात्र परेशान

इलाहाबाद: देश में रैगिंग रोकने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हों लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी भी रैगिंग पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में छात्रों से रैगिंग का वीडियो सामने आया है। यहां रहने गए छात्रों के साथ रैगिंग होना आम बात है।

पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके सीनियर उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव करते हैं और उन्हें गालियां भी दी जाती हैं। रैगिंग के नाम पर उन्हें रात रातभर उठाकर मुर्गा बनाया जाता है और छत से लटकाया जाता है। इस मामले को लेकर छात्रों ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Allahabad University Ragging, Ragging In Hostel, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग, हॉस्टल में रैगिंग