इलाहाबाद:
देश में रैगिंग रोकने के लिए जितने भी प्रयास किए जा रहे हों लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी भी रैगिंग पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में छात्रों से रैगिंग का वीडियो सामने आया है। यहां रहने गए छात्रों के साथ रैगिंग होना आम बात है।
पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके सीनियर उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव करते हैं और उन्हें गालियां भी दी जाती हैं। रैगिंग के नाम पर उन्हें रात रातभर उठाकर मुर्गा बनाया जाता है और छत से लटकाया जाता है। इस मामले को लेकर छात्रों ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में छात्रों से रैगिंग का वीडियो सामने आया है। यहां रहने गए छात्रों के साथ रैगिंग होना आम बात है।
पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके सीनियर उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव करते हैं और उन्हें गालियां भी दी जाती हैं। रैगिंग के नाम पर उन्हें रात रातभर उठाकर मुर्गा बनाया जाता है और छत से लटकाया जाता है। इस मामले को लेकर छात्रों ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं