विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

मध्य प्रदेश : हॉस्टल में यौन शोषण से दुखी छात्र ने जान दी

भोपाल: मध्य प्रदेश में रीवा की एपीएस यूनिवर्सिटी के एलएलबी (विधि) पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष का एक छात्र अपने सीनियर छात्र द्वारा किए जाने वाले यौन शोषण से इतना ज़्यादा तंग हो चुका था, कि हताश होकर उसने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

बताया जाता है कि इस 22-वर्षीय छात्र ने पिछले महीने स्थानीय अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में इस संदर्भ में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आत्महत्या करने से दो दिन पहले ही इस छात्र ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी चिट्ठी लिखकर अपने सीनियर साथी और रूममेट पर दो साल से उसका यौन शोषण करते रहने का आरोप लगाया था।

इस छात्र ने इस विषय में स्थानीय पुलिस से भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की। अपनी शिकायत में छात्र ने स्पष्ट रूप से यह चेतावनी भी दी थी, कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह 9 जुलाई को आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद ही एक स्थानीय अखबार में इस छात्र के अपने सीनियर से रिश्तों के बारे में नाम सहित विस्तृत ख़बर छप गई, जिसके बाद इस छात्र ने आत्महत्या कर ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Student Found Dead, Student Killed, Student Suicide, Madhya Pradesh Student Suicide, मध्य प्रदेश में छात्र की खुदकुशी, हॉस्टल में यौन शोषण, छात्र ने जान दी, छात्र की आत्महत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com