बिहार के एक मंत्री के मुताबिक, उनका बेटा ग्वालियर के मशहूर सिंधिया स्कूल में हुई कथित रैगिंग के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
पीड़ित बच्चे को बुधवार के दिन दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित के पिता ने बताया कि स्कूल के अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनके बेटे ने बुधवार की रात आत्महत्या का प्रयास किया और उसकी हालत गंभीर है।
उन्होंने कहा, 'लेकिन, मैं इसका खंडन करता हूं कि मेरे बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया। अपोलो अस्पताल में उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने भी कहा है कि यह आत्महत्या के प्रयास का मामला नहीं प्रतीत होता, बल्कि यह गला दबाकर हत्या के प्रयास का मामला जान पड़ता है।'
पीड़ित बच्चा नौवीं क्लास का छात्र है और उसे दिल्ली ले जाया गया जहां उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री अपने बेटे के पास हैं।
उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने अपनी मां से पहले भी शिकायत की थी कि उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले कुछ छात्र उसे परेशान कर रहे हैं। लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि मामला इतना गंभीर है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत की है, उन्होंने कहा, 'अभी हम बच्चे की जान बचाने में लगे हुए हैं। लेकिन हम निश्चित रूप से यह मामला स्कूल प्रबंधन के साथ उठाएंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं