विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

वैश्विक बाजार में मजबूत रुख से सेंसेक्स चढ़ा

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 176 अंक की तेजी के साथ खुला। इंफोसिस का वित्तीय परिणाम तीसरी तिमाही में बेहतर रहने के बाद मुख्य रूप से आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आई।

इसके अलावा वैश्विक बाजार में मजबूत रुख से भी कारोबारी धारणा को मजबूती मिली।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 176.25 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,839.80 पर खुला। आईटी, प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता टिकाउ तथा धातु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.20 अंक या 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,018.85 अंक पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का वित्तीय परिणाम तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहने के कारण कारोबारी धारणा को बल मिला। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख से भी घरेलू शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

इंफोसिस का शुद्ध लाभ अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 2,369 करोड़ रुपये रहा। इस खबर से कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार 12.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,609 रुपये पर पहुंच गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसई, सेंसेक्स, शेयर बाजार, निफ्टी, BSE, Nifty, Stock Market