विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

स्टीफेंस मामला : थंपू ने कहा, पीड़ित को पीएचडी पूरी करने में मदद को तैयार

स्टीफेंस मामला : थंपू ने कहा, पीड़ित को पीएचडी पूरी करने में मदद को तैयार
नई दिल्ली: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्राचार्य वाल्सन थंपू ने गुरुवार को कहा कि वह उस शोध छात्रा को पीचएडी पूरा करने के लिए तरीका तैयार करने को उत्सुक हैं जिन्होंने अपने गाइड पर यौन उत्पीड़न करने तथा प्राचार्य पर आरोपी का बचाव करने का आरोप लगाया है।

थंपू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सेंट स्टीफेंस की प्रयोगशाला में शोध छात्रा के लौटने पर उनका स्वागत करने में उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि एक बार वह शोध छात्रा की बात सुन लें तो वह इस संबंध में तौर तरीके तय करना शुरू कर देंगे।

थंपू ने यह भी कहा कि प्रभु उसकी रक्षा करें और उसे सद्बुद्धि दें। थंपू का कहना है कि शोध छात्रा ने कुछ लोगों के 'कहने पर' आरोप लगाए हैं जिनका निहित स्वार्थ है। शोध छात्रा ने जुलाई में पुलिस से संपर्क कर अपने गाइड सतीश कुमार पर आरोप लगाया था। छात्रा ने थंपू पर उनका बचाव करने का भी आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, वाल्सन थंपू, पीएचडी छात्रा, छेड़छाड़ मामला, Saint Stephens College, Walson Thampu, PHD Student, Molestation Case, Valson Thampu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com