विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड टीकों की 15.92 करोड़ डोज मौजूद : केंद्र सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराकें मुहैया कराई गईं

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड टीकों की 15.92 करोड़ डोज मौजूद : केंद्र सरकार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड रोधी टीकों की 15.92 करोड़ खुराकें मौजूद हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 116 करोड़ से अधिक खुराकें मुहैया कराई जा चुकी हैं. 

मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. उसने कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड टीकाकरण की गति में तेजी लाने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

केंद्र राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: