विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

श्रीनगर : हॉस्टल वार्डन ने अपना कमरा साफ नहीं करने पर 16 लड़कियों को जमकर पीटा

श्रीनगर : हॉस्टल वार्डन ने अपना कमरा साफ नहीं करने पर 16 लड़कियों को जमकर पीटा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
श्रीनगर: कमरा साफ करने से इंकार करने पर राजबाग में हॉस्टल की वार्डन ने सरकारी स्कूल की 16 लड़कियों की पिटाई कर दी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गुज्जर और बकरवाल समुदाय की छात्राओं से उनकी वार्डन ने कमरा साफ नहीं करने पर दुर्व्यवहार किया। मारपीट में लड़कियां घायल हो गईं और उनमें से दो की बांह चोटिल हो गई।'

अधिकारी ने बताया, 'वार्डन ने 16 लड़कियों की पिटाई की और उन्हें घायल कर दिया। जरूरी उपचार के बाद उन सबको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।' उन्होंने बताया कि संबंधित प्रशासन ने वार्डन को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना का गहरा संज्ञान लेते हुए स्कूली शिक्षा निदेशक (कश्मीर) शाह फैसल ने वार्डन को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह मुख्य शिक्षा कार्यालय से जुड़ी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, राजबाग, हॉस्टल वार्डन, लड़कियों की पिटाई, Srinagar, Rajbagh, Hostel Warden, Girls Beaten
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com