विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

श्रीनगर: रैनावारी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी ढेर, एक के पास मिली मीडिया ID

श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में आज हुई एक मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मारे गए एक आतंकवादी के पास से मीडिया का पहचान पत्र (आईडी) मिला है.

श्रीनगर: रैनावारी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी ढेर, एक के पास मिली मीडिया ID
आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. 
श्रीनगर:

श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में आज हुई एक मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मारे गए एक आतंकवादी के पास से मीडिया का पहचान पत्र (आईडी) मिला है. पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर ने इस बारे में जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि "निषिद्ध आतंकी संगठन लश्कर के मारे गए वर्गीकृत स्थानीय आतंकवादियों में से एक के पास मीडिया का एक पहचान पत्र (आईडी) था. ये मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला है: आईजीपी कश्मीर.

बुधवार तड़के श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा/द रेजिस्टेंस फ्रंट (एलईटी/टीआरएफ) के दो आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि ये दोनों आतंकवादी नागरिकों की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. 

VIDEO: दिल्ली : सीवर में काम करने उतरे एमटीएनएल के तीन कर्मियों समेत चार की दर्दनाक मौत


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com