विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

गोवा कांग्रेस विधायक दल में बगावत, राणे को हटाने की मांग

पणजी: गोवा में विपक्षी कांग्रेस के विधायक दल में उस वक्त बगावत नजर आई जब पार्टी के नौ विधायकों में से सात ने प्रताप सिंह राणे को विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग की।

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बगावत को शांत करने के प्रयासों को मामूली सफलता मिलती नजर आ रही है।

राज्य कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उस वक्त उठी जब विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति में शामिल होने की हैसियत से राणे ने उस नए प्रावधान को स्वीकार कर लिया जिसके तहत विधायक सदन में सीमित प्रश्न ही उठा सकेंगे।

कांग्रस के विधायक एटानासियो मान्सरेट ने बताया कि सात विधायकों की राय है कि राणे के स्थान पर किसी और को पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जाना चाहिए।

पार्टी आलाकमान ने सचिव ए चेल्लाकुमार को गोवा में संकट खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी है। चेल्लाकुमार ने संकट को तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए दावा किया कि संगठन में सबकुछ ठीक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा कांग्रेस विधायक दल, बगावत, प्रताप सिंह राणे, Pratap Singh Rane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com