विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 14, 2020

दिल्ली से 1,000 से अधिक यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हावड़ा पहुंची

नई दिल्ली से एक विशेष ट्रेन 1,000 से अधिक यात्रियों के साथ गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पहुंची.

Read Time: 3 mins
दिल्ली से 1,000 से अधिक यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हावड़ा पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

नई दिल्ली से एक विशेष ट्रेन 1,000 से अधिक यात्रियों के साथ गुरुवार को हावड़ा स्टेशन पहुंची. कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण रेल सवाएं बंद कर दी गई थीं, जिसे अब आंशिक रूप से बहाल किया गया है. पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने बताया कि वातानुकूलित ट्रेन दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंची. राष्ट्रीय राजधानी और कोलकाता के बीच चली यह पहली विशेष ट्रेन है. अधिकारी ने बताया कि स्टेशन परिसर से बाहर जाने से पहले सभी 1,060 यात्रियों की जांच की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने कम से कम 40 बसों का इंतजाम किया है. ऐप-संचालित कैब और पीली टैक्सियां भी स्टेशन के बाहर मौजूद हैं, कोई भी व्यक्ति घर जाने के लिए उन्हें बुक कर सकता है.

इन सभी यात्रियों को 14 दिन तक पृथक-वास में रहना होगा. रेलवे ने 12 मई से दिल्ली और अन्य शहरों से विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया था. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और हावड़ा के बीच बुधवार से शुरू हुई यह ट्रेन अब रोज चलेगी. वहीं भारतीय रेल (Indian Railways) ने सामान्य यात्री ट्रेनों में 30 जून तक की यात्रा के लिए बुक सभी टिकटों को रद्द कर दिया है, इसमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और उपनगरीय सेवाएं भी शामिल हैं. सभी यात्रियों को पूरा किराया रिफंड कर दिया जाएगा. रेलवे ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी. हालांकि, रेलवे ने कहा कि इस दौरान, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रहीं  'श्रमिक' ट्रेनें और नई दिल्ली तथा प्रमुख स्टेशनों के बीच चल रही 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा. 

इससे पहले बुधवार को रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में 22 मई से वेटिंग टिकट की शुरुआत करने की घोषणा की थी. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को न केवल अपनी वर्तमान विशेष ट्रेनों, बल्कि आगामी सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया. वर्तमान विशेष ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट बुक किये जा रहे हैं, वहीं 22 मई से शुरू हो रही यात्राओं के वास्ते 15 मई से टिकटों की बुकिंग में प्रतीक्षा सूची में टिकट बुक कराने का प्रावधान होगा. अब 1 AC में 20, एग्जीक्यूटिव क्लास में 20, 2AC में 50, 3AC में 100, AC चेयर कार में 100 और स्लिपर में 200 तक वेटिंग टिकट काटे जाएंगे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई के बहाने इशारे ही इशारे में क्या कह गए राहुल और अखिलेश
दिल्ली से 1,000 से अधिक यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हावड़ा पहुंची
बेटा चाहिए था... दिल्ली के एक परिवार ने जन्म होते ही दो नवजात बच्चियों की ली जान
Next Article
बेटा चाहिए था... दिल्ली के एक परिवार ने जन्म होते ही दो नवजात बच्चियों की ली जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;