सीबीआई में घूसखोरी का आरोपः गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट गए CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना

दो करोड़ रुपये कथित तौर पर घूस लेने के मामले में सीबीआई(CBI) में केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए  स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना(Rakesh Asthana) दिल्ली हाई कोर्ट चले गए हैं.

सीबीआई में घूसखोरी का आरोपः गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट गए CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की फाइल फोटो.

नई दिल्ली:

दो करोड़ रुपये कथित तौर पर घूस लेने के मामले में सीबीआई(CBI) में केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना(Rakesh Asthana) दिल्ली हाई कोर्ट चले गए हैं. अस्थाना ने CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचर और अनियमितता के मामलों में दस आरोप लगाए हैं.और इस बारे में कैबिनेट सेक्रेटरी और सीवीसी को शिकायती चिट्ठी लिखी है. सबसे बड़ी जांच एजेंसी की इस लड़ाई पर सरकार अभी तक चुप्पी साधे हुए है.  उधर एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सीबीआई(CBI) चीफ आलोक वर्मा (Alok Verma) अपने नंबर दो यानी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई चाहते हैं. इस बाबत उन्होंने सरकार को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें राकेश अस्थाना को भ्रष्ट आचरण वाला करार दिया है. देश की शीर्ष जांच एजेंसी में दो आला अफसरों के बीच जारी कलह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल देना पड़ा. दोनों अफसरों को समन भी जारी हुआ.सीबीआई चीफ आलोक वर्मा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. बता दें कि सीबीआई ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दो करोड़ रुपये के कथित घूस के मामले में केस दर्ज किया है, जिन्होंने कुछ दिन पहले सीबीआई चीफ के खिलाफ दर्जनों आरोप लगाते हुए सरकार को पत्र लिखा था. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com