विज्ञापन
This Article is From May 28, 2018

सपा नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना रावण से की , कहा- अहंकार के आगे कोई नहीं बचा 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने अमित शाह की तुलना रावण से की है.

सपा नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना रावण से की , कहा- अहंकार के आगे कोई नहीं बचा 
सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने अमित शाह की तुलना रावण से की है.
बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने रविवार को यहां अमित शाह की तुलना रावण से की और कहा कि रावण भी बहुत बुद्धिमान था, उसमें जब अहंकार आ गया, समय खराब हुआ, तब कोई भी उसके यहां नहीं बचा.यही हाल अमित शाह का भी होना है.उन्होंने कहा कि भाजपा आज न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका सबको अपने कब्जे में ले रही है.देश में लोकतंत्र का बचना मुश्किल है.चौधरी ने कहा कि भाजपा वो सारा काम कर रही जिससे समाज में तनाव फैले. भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो समाज मे तोड़फोड़ करके राजनीति करती है वोट लेने का काम करती है.

यह भी पढ़ें : जब अमित शाह से पूछा गया- क्या 'अच्छे दिन' आये? उन्होंने दिया ये जवाब

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल दंगा करवाते हैं, खुद मुख्यमंत्री पर दंगा भड़काने और दंगा करवाने के केस लगे हुए हैं. ऐसे लोग कभी नहीं चाहेंगे कि लोकतंत्र रहे, बल्कि चाहेंगे कि सब कुछ उनकी जेब में रहे.भाजपा विधायकों को धमकी मिलने के मामले में चौधरी ने कहा, "यूपी की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. अगर वास्तव में 12 विधायकों को धमकी मिली है, तो इस सरकार को डूब मरना चाहिए"

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 4 साल पर तेजस्वी यादव ने लिखी कविता, ऐसे किया अटैक


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com