विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 29, 2016

सपा सरकार दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी का कर रही महज नाटक : मायावती

Read Time: 3 mins
सपा सरकार दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी का कर रही महज नाटक : मायावती
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)
लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता दयाशकर सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश का महज दिखावा कर रही है, जो भाजपा शासित राज्य झारखण्ड में आजाद घूम रहा है और मीडिया को ‘इंटरव्यू’ दे रहा है।

भाजपा और सपा में मिली भगत है : मायावती
सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर बल देते हुए मायावती ने कहा कि साफ दिखता है कि भाजपा और सपा में मिली भगत है तथा सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश का सिर्फ ड्रामा हो रहा है। मायावती की यह टिप्पणी गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश पाने के लिए उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर अदालत द्वारा अगली सुनवाई के लिए 8 अगस्त की तारीख लगा देने के बाद आई।

5 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करना है प्रदेश सरकार को
सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देते हुए एक याचिका दाखिल कर रखी है जिसमें अदालत ने प्रदेश सरकार को 5 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 8 अगस्त की तारीख तय की है।

मामले का राजनीतिकी करण कर रही है भाजपा
मायावती ने भाजपा पर बसपा नेता नसीमुद्दीन को घेरने के लिए निशाने पर लेते हुए कहा कि मुकदमा बसपा के अन्य नेताओं पर भी है। मगर भाजपा केवल नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग करके मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है। सिद्दीकी की गिरफ्तारी के लिए आज राजधानी में हुए भाजपा महिला मोर्चे के प्रदर्शन को मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश करार देते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा मामले का राजनीतिकी करण कर रही है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
सपा सरकार दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी का कर रही महज नाटक : मायावती
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR
Next Article
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;