विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

एसपी के सात राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में 'बेनी बाबू' और अमर सिंह के नाम भी

एसपी के सात राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में 'बेनी बाबू' और अमर सिंह के नाम भी
बेनी प्रसाद वर्मा शुक्रवार को ही फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। (फाइल फोटो)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। सात उम्मीदवारों की इस सूची में कांग्रेस से हाल ही में एसपी में वापसी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और सपा से निलंबित किये जा चुके अमर सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा पार्टी ने संजय सेठ, सुखराम सिंह यादव, रेवतीरमन सिंह, विश्‍वंभर प्रसाद निषाद और अरविंद सिंह को भी प्रत्याशी बनाया है।

गौरतलब है कि बेनी बाबू 13 मई को ही फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। वे मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री थे। यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले 'बेनी बाबू' को सपा में शामिल कर मुलायम सिंह यादव ने कुर्मी समाज के वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है। बेनी प्रसाद वर्मा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पूर्व सहयोगी थे, लेकिन बाद में उनके आलोचक हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, राज्यसभा, उम्मीदवार, बेनी प्रसाद वर्मा, अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव, SP, Rajya Sabha, Candidate, Beni Prasad Verma, Amar Singh, Mulayam Singh Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com