विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों इशारों में चुनाव आयोग पर कसा तंज, कही यह बात...

माना जा रहा है कि अखिलेश का यह बयान चुनाव आयोग के उन आदेशों पर तंज है जिनके तहत कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक प्रदेश में सभी चुनावी रैलियों और यात्राओं पर रोक लगा दी गई है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों इशारों में चुनाव आयोग पर कसा तंज, कही यह बात...
अखिलेश यादव ने कहा, जनता इस बार भाजपा का सफाया करके सपा की सरकार लाएगी.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सपा की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सत्तारूढ़ पार्टी के अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इन व्यवस्थाओं के बावजूद मतदाता उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 'साइकिल' का ही बटन दबाएगा. अखिलेश ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में उमड़ते जनसैलाब से घबराकर सरकारी पार्टी (भाजपा) के अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मगर मतदाता साइकिल पहचानता है और वह साइकिल (सपा का चुनाव निशान) का बटन ही दबाएगा.'

"भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है": अखिलेश यादव

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा किस तरफ है और वह किन व्यवस्थाओं की बात कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह बयान चुनाव आयोग के उन आदेशों पर तंज है जिनके तहत कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक प्रदेश में सभी चुनावी रैलियों और यात्राओं पर रोक लगा दी गई है. अखिलेश ने दावा किया, 'जनता समाजवादी पार्टी को भाजपा का विकल्प मानती है और वह इस बार भाजपा का सफाया करके सपा की सरकार लाएगी.'

उन्होंने कहा कि सपा सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और उसने विभिन्न क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है.उन्होंने कहा कि इस बार जनता पुराने मुद्दों पर वोट नहीं देगी. अखिलेश ने कहा, ‘‘भाजपा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे जिन किसानों को आतंकवादी कहा था, अब चुनाव में वोट के लिए उनकी पूजा कर रही है. किसान जानता है कि भाजपा धोखा दे रही है.''सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा का हर वादा झूठा निकला और उसके विज्ञापन भी झूठे हैं.

नितिन गडकरी का दावा, 'यूपी में पिछली बार से भी अच्छी जीत मिलेगी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com