विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

नए भूमि विधेयक पर सोनिया गांधी ने अण्णा हजारे को लिखी चिट्ठी

नए भूमि विधेयक पर सोनिया गांधी ने अण्णा हजारे को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को चिट्ठी लिखकर एनडीए सरकार के नए भूमि विधेयक पर उनकी चिंताओं पर सहमति जताई है। उन्होंने चिट्ठी में हर मोर्चे पर इसका विरोध करने का संकल्प जताया।

सोनिया ने अण्णा हजारे को उनकी पिछली चिट्ठी के जवाब में यह चिट्ठी मंगलवार को लिखी, जिसमें उन्होंने भूमि विधेयक को लेकर 14 विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के राष्ट्रपति भवन तक किए गए विरोध मार्च का भी उल्लेख किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘आपका 14 मार्च का पत्र मिला जिसमें आपने भूमि अधिग्रहण विधेयक 2015 के बारे में चर्चा की और अपनी आशंकाएं बताईं। मैं आपकी राय से सहमत हूं कि एनडीए सरकार द्वारा जारी किया गया अध्यादेश और संसद में पेश किया गया संशोधन विधेयक किसानों के हित में नहीं है।’’

सोनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि इस मुद्दे पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।’’ पिछले महीने अण्णा हजारे ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ राजधानी में जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इसके एक दिन के बाद कांग्रेस ने भी उसी जगह पर विरोध प्रदर्शन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सोनिया गांधी, एनडीए, भूमि विधेयक, Congress, Sonia Gandhi, NDA, Narendra Modi, Land Bill, अण्णा हजारे, Anna Hazare
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com