विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

कांग्रेस सांसदों को सोनिया गांधी आज देंगी 'पार्टी', डिनर पर होगी ललित मोदी और व्यापमं की चर्चा !

कांग्रेस सांसदों को सोनिया गांधी आज देंगी 'पार्टी', डिनर पर होगी ललित मोदी और व्यापमं की चर्चा !
सोनिया गांधी का फाइल फोटो...
मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सांसदों के लिए आज रात डिनर का आयोजन किया है। इसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद होंगे। साथ ही पार्टी के कुछ पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि हंगामे से भरे मॉनसून सत्र के बीच दिए जा रहे इस डिनर में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। सत्र के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस की ओर से सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफ़े की मांग की जा रही है। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से संसद के भीतर और बाहर प्रदर्शन जारी है।

उच्च सचिवों को भी इस डिनर में शरीक़ होने का न्यौता दिया गया है। संसद में उथल-पुथल से भरे शीतकालीन सत्र की समाप्ति से पहले आयोजित इस रात्रिभोज में इससे जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत होगी। इसमें ललित मोदी और व्यापमं का मुद्दा मुख्य होगा। साथ ही पार्टी के कुछ उच्च सचिवों को भी इस डिनर में शरीक़ होने का न्यौता दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस सांसद, डिनर, ललित मोदी, व्‍यापमं, Sonia Gandhi, Sonia Gandhi Party, Congress MPs, Sonia Gandhi Dinner, Lalit Modi, Vyapam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com