
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को बिहार के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित थे।
इसके पूर्व सोनिया दोपहर बाद विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचीं, जहां से वे हेलीकॉप्टर से किशनगंज पहुंचीं, उनके साथ पल्लम राजू भी थे। सोनिया के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। एएमयू के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह चरम पर है।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सोनिया गांधी ने किशनगंज के रूईधासा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009-10 में केंद्र सरकार ने एएमयू के चार नए कैंपस केरल के मालापुरम, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, बिहार के किशनगंज और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में खोलने का निर्णय लिया था। किशनगंज कैंपस के लिए राज्य सरकार ने दिसंबर 2011 में किशनगंज के चकला गांव में एक ही स्थान पर 224 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी। वर्ष 2013 में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बने दो छात्रावास भी राज्य सरकार ने एएमयू को सौंप दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं