विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2021

कार किसी और की लेकिन ई-चालान रतन टाटा को! असलियत सामने आने पर पुलिस हैरत में पड़ी

मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोई शख्स जाली नम्बर की कार चला रहा है, जांच में पता चला कि नंबर रतन टाटा की कार का

कार किसी और की लेकिन ई-चालान रतन टाटा को! असलियत सामने आने पर पुलिस हैरत में पड़ी
उद्योगपति रतन टाटा (फाइल फोटो).
मुंबई:

कार किसी और की लेकिन ई-चालान मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को जा रहा था! यह सब मुंबई (Mumbai) में हुआ. मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोई शख्स जाली नम्बर की कार चला रहा है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस कार नंबर का इस्तेमाल हो रहा है वह प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की है. पुलिस ने जब मामले की गहराई से पड़ताल की तो यह मामला अंकशास्त्र को लेकर धारणा से जुड़ा मिला.

पुलिस ने सीसीटीवी और पुराने रिकॉर्ड के जरिए जब पता किया तो कार मेसर्स नरेंद्र फॉरवड्रेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड थी लेकिन असली नम्बर की बजाय नम्बर रतन टाटा का लगाया था. जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह हैरत में पड़ गई. पता चला कि अंकशास्त्र के जरिए लाभ के लिए जाली नम्बर लगया गया था.

अब मुंबई की माटुंगा पुलिस  कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. रतन टाटा को भेजे गए ई-चालान अब असली कार मालिक की ओर घुमा दिए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com