विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

समुद्री लुटेरों से मुंबई में होगी पूछताछ

New Delhi: लक्षद्वीप द्वीपसमूह के तट पर एक सैन्य कार्रवाई के बाद भारतीय नौसेना ने जिन सोमाली दस्युओं को पकड़ा था उनसे सोमवार को मुंबई में पूछताछ की जाएगी। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर पीवीएस सतीश ने बताया, उन्हें (दस्युओं को) मुंबई लाया जा गया है और वहां उनसे पूछताछ की जाएगी। गत शुक्रवार को अरब सागर में नौसेना के फास्ट अटैक क्राफ्ट (एफएसी) आईएनएस कैन्स्कारो ने दस्युओं के पोत प्रैन्टले को रोका। प्रैन्टले थाईलैंड में पंजीकृत ट्रॉलर है और दस्युओं ने कुछ समय पहले ही इसका अपहरण किया था। आईएनएस कैन्स्कारो ने जब प्रैन्टले का पीछा किया और उसे रोका तो दस्यु पानी में कूद गए। नौसेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया पूछताछ के दौरान नौसेना के अधिकारी, पुलिस और खुफिया अधिकारी उनसे यह जानकारी हासिल करने का प्रयास करेंगे कि वह किस प्रकार अपहरण और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इस बीच, अपहृत ट्रॉलर के चालक दल के सदस्यों को पूछताछ के लिए कोच्चि ले जाया गया है। ये सदस्य म्यांमार और थाईलैंड के नागरिक हैं। कोच्चि से इन लोगों को इनके देश भेज दिया जाएगा। सैन्य कार्रवाई के दौरान चालक दल के सदस्यों ने भी पानी में छलांग लगा दी थी। उन्हें आईएनएस कैन्स्कारो ने बचाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमाली, मुंबई, पूछताछ