विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2013

बागपत से सोमपाल नहीं, अब हाजी गुलाम सपा उम्मीदवार

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) नेतृत्व ने बागपत लोकसभा सीट के लिए सोमवार को हाजी गुलाम मोहम्मद को नया उम्मीदवार घोषित किया है। मुजफ्फरनगर हिंसा में उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये से नाराज होकर बागपात संसदीय सीट से सपा के घोषित उम्मीदवार रहे सोमपाल शास्त्री ने अपना टिकट वापस कर दिया था।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राम गोपाल यादव ने सोमवार देर शाम बयान जारी कर बताया कि हाजी गुलाम मोहम्मद अब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बागपात से सपा के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। उन्हें सोमपाल की जगह उम्मीदवार घोषित किया गया है।

गुलाम मोहम्मद फिलहाल बागपत की सिवालखास विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं।

सोमपाल शास्त्री ने टिकट वापस करते हुए कहा था कि मुजफ्फरनगर हिंसा के कारण लोगों में सपा के प्रति बहुत गुस्सा है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

शास्त्री द्वारा पार्टी पर निशाना साधे जाने के बाद रविवार को वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि सपा के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमपाल शास्त्री, हाजी गुलाम, सपा उम्मीदवार, Som Pal Shastri, Haazi Ghulam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com