विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2012

पॉन्टी हत्याकांड के चश्मदीद नामधारी को पद से हटाया गया

देहरादून: शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के चश्मदीद उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया।

समाज कल्याण (अल्पसंख्यक) विभाग के सचिव एमएच खान ने यहां बताया, ‘नामधारी के खिलाफ कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं और उसके अलावा पॉन्टी चड्ढ़ा की हत्या के समय उनके और उनके गनर की उपस्थिति प्रमाणित होने से उनकी सत्यनिष्ठा और भी संदिग्ध हो गई है।’ उन्होंने कहा, ‘इस प्रकरण में उत्तराखंड की छवि पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को देखते हुए नामधारी को जनहित में राज्यपाल की स्वीकृति से तत्काल प्रभाव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।’

खान के मुताबिक, नामधारी के खिलाफ दर्ज 14 आपराधिक मामलों में से दो गंभीर प्रकृति के हैं और न्यायालय में विचाराधीन हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पॉन्टी हत्याकांड, Ponty Chaddha, चश्मदीद, Sukhdev Singh Naamdhari, सुखदेव सिंह नामधारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com