भारत में अब तक 3.46 करोड़ कोरोना के मामले दर्ज: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

कोविड 19 पर जारी बहस का जवाब देते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत में अब तक तीन करोड़ 46 लाख कोरोनावायरस के मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. अब तक चार लाख 69 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है.

भारत में अब तक 3.46 करोड़ कोरोना के मामले दर्ज: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

भारत में अब तक तीन करोड़ 46 लाख कोरोनावायरस के मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.

नई दिल्ली:

लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोनावायरस को लेकर कुछ आंकड़े सामने रखे. कोविड 19 पर जारी बहस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में अब तक तीन करोड़ 46 लाख कोरोनावायरस के मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. अब तक चार लाख 69 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है. भारत सरकार ने कोरोना संकट के दौरान राज्यों को 1.75 करोड़ से ज्यादा पीपीई किट्स उपलब्ध करवाई थीं. कोरोना संकट खड़ा होने के दौरान देश में 16,000 वेंटिलेटर थे, संकट के दौरान वेंटिलेटर की डिमांड बढ़कर 75000 हो गई. जिसके चलते भारत सरकार ने 58000 वेंटिलेटर का आर्डर दिया. इनमें से 90 फीसदी ऑर्डर भारतीय कंपनियों को दिया गया था. 

मंडाविया ने बताया कि जितने ऑर्डर दिए गए थे उनमें से 50,200 वेंटिलेटर डिलीवर किए गए. अब तक 48000 वेंटिलेटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं. अब तक भारत सरकार ने राज्यों को 70240 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com