स्मृति ईरानी ने अपना ट्विटर प्रोफाइल अपडेट किया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मोदी सरकार में कैबिनेट विस्तार के साथ ही विश्लेषण निकाला जा रहा है कि इस विस्तार के जरिए जहां स्मृति ईरानी जैसे कई मंत्रियों के 'पर कतरे' गए हैं तो कई को अच्छे काम को ईनाम मिला है। लगातार विवादों में रहीं स्मृति ईरानी को हल्का माने जाने वाला कपड़ा मंत्रालय दिया गया है। पहले उनके पास एचआरडी मंत्रालय था जो अब प्रकाश जावड़ेकर को दिया गया है। थोड़ी देर पहले ही प्रकाश जावड़ेकर ने स्मृति ईरानी से मुलाक़ात की। NDTV से बातचीत में जावड़ेकर ने स्मृति ईरानी अपनी छोटी बहन जैसा बताया।
वहीं स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट के जरिए जावड़ेकर को शुभकामनाएं दीं। चूंकि अब वह एचआरडी मिनिस्टर नहीं रह गई हैं तो उन्होंने अपना ट्विटर प्रोफाइल अपडेट किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- पिछले दो साल में जो कुछ किया, वह शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए था। उन्होंने पीएम मोदी और मंत्रालय को धन्यवाद दिया।
वहीं स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट के जरिए जावड़ेकर को शुभकामनाएं दीं। चूंकि अब वह एचआरडी मिनिस्टर नहीं रह गई हैं तो उन्होंने अपना ट्विटर प्रोफाइल अपडेट किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- पिछले दो साल में जो कुछ किया, वह शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए था। उन्होंने पीएम मोदी और मंत्रालय को धन्यवाद दिया।
Extended best wishes to @PrakashJavdekar ji who assured that he will build upon the initiatives undertaken by @HRDMinistry in last 2 years.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016
I thank PM @narendramodi ji for giving me the opportunity to serve the country earlier in the @HRDMinistry & now in the @TexMinIndia.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016
जावड़ेकर ने ईरानी से 20 मिनट बातचीत करने के बाद कहा- मैं ईरानी से मिलने के लिए आया था। हमने कई चीजों पर बात की। वे सभी अच्छे कदम जो उठाए गए हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।In last 2 years all initiatives of @HRDMinistry have been towards increasing learning outcomes for students & improving quality of education
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 6, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोदी सरकार, कैबिनेट विस्तार, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, Modi Cabinet, Narendra Modi, Smiriti Irani, Prakash Javedekar