विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

बच्चों के मसले पर नॉर्वे के विदेशमंत्री से बात करेंगे कृष्णा

नई दिल्ली: भारतीय मां−बाप से अलग किए गए बच्चों के मसले पर नॉर्वे में भारत के राजदूत आरके त्यागी ने नॉर्वे के विदेशमंत्री से बात की है। आज विदेश मंत्री एसएम कृष्णा भी दोनों बच्चों की रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए नॉर्वे में अपने समकक्ष से बात करेंगे। भारत सरकार प्रयास कर रही है कि दोनों बच्चों को उनके मां−बाप को सौंपा जाए और अगर नार्वे के कानून के मुताबिक ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है तो दोनों बच्चों को उनके दादा−दादी के पास भारत भेजने की व्यवस्था की जाए।

गौरतलब है कि नार्वे में अविग्यान और एश्वर्य नाम के बच्चों को उनके मां−बाप से अलग कर दिया गया है। बच्चों के मां−बाप पर उनकी ठीक से देखभाल नहीं करने का आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anurup And Sagarika Bhattacharya, Indians In Norway, Norway, SM Krishna On Norway, अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य, नॉर्वे में भारतीय, नॉर्वे, एसएम कृष्णा, नॉर्वे पर एसएम कृष्णा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com