विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन पर चेन्नई में चप्पल फेंकी गई

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन पर चेन्नई में चप्पल फेंकी गई
एमके नारायणन की फाइल तस्वीर
चेन्नई: पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन पर बुधवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में एक संदिग्ध तमिल समर्थक कार्यकर्ता ने चप्पल फेंकी।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 35-वर्षीय प्रभाकरन के तौर पर हुई है। उसने श्रीलंका के तमिल शरणार्थियों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए यहां आयोजित एक समारोह में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पर चप्पल फेंकी।

सूत्रों ने बताया कि नारायणन को कोई चोट नहीं लगी और उन्होंने घटना को महत्व भी नहीं दिया। प्रभाकरन को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए ले गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com